सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

blog kaise banaye free? blog kya hai ?

हैलो दोस्तों, आप कैसे हैं? अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है | जिसमे आप बिलकुल मुफ्त ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉग से आप पैसा भी कमा सकते हैं |अब के समय में सब के पास मोबाइल और लैपटॉप तो होगा ही , पर अगर मोबाइल है तो भी आप ब्लॉग बनाना सिख सकते हैं|

blog image


ऑनलाइन पैसे कमने के लिए ब्लॉग का दूसरा नंबर है।

ब्लॉग के लिए आप को किसी विशेष योगता की जरूरत नहीं है बस लेख लिखने के विचार होने चाहिए। अगर आप किसी विषय पर अच्छे से लेख लिख सकते हैं, तो आप ब्लॉगिंग के फील्ड में आ सकते हैं।

 यूं तो ब्लॉग बनने के लिए अनेको प्लेटफॉर्म है।लेकिन हम यहां पर ब्लॉग या वर्डप्रेस के लिए ही कहना चाहते हैं। 

माय डियर फ्रेंड्स अगर आप फ्री से ब्लॉग बना के पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें।


ब्लॉग क्या है?
blog kese banaye

ब्लॉग एक प्लेटफॉर्म है, जो आपकी भावना, सूचना, विचार, या किसी भी विषय पर जानने वालों को लिख कर डिजिटल के दुआरा लोगो तक पहुंचने के लिए ब्लॉग कहते हैं।या अपने विचारो को लिख कर इंटरनेट के दुआरा उपयोगकर्ता तक पहंचना जिस की उन्हें जरूरत है, आप को किसी विषय में  गहरी जानकारी है, जो लोगो के काम आए, ब्लॉगिंग कहलता है। 


ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट है.लेकिन वेबसाइट से कुछ हट के होती है| 

ब्लॉगिंग के लिए बहुत से सबजेट है। आप अपने पसंद के विषय में ब्लॉगिंग कर सकते हैं। अब बात रही आप को ब्लॉग विषय का पता है और इससे संबंधित ब्लॉग बनता है, इस से आप ब्लॉग का नाम, ब्लॉग का यूआरएल सब विषय से  बन जाएगा, जो आपके ब्लॉग की एक अलग से पहचान कर सकता है। ब्लॉगिंग कीवर्ड का गेम है, कीवर्ड का मतलब है हम जब भी कुछ गूगल में सर्च करें है, और गूगल जो प्रोवाइड करता है वो सब कीवर्ड कहे जाते हैं।

अब आप जो भी कीवर्ड चुन वो आसान से कीवर्ड चुन जिन पर कोई बड़ी वेबसाइट रेन्क नहीं करे।

जिस शब्द का कोपिटिशन हाई हो वो आप को नहीं चुनना है।अगर आपको यह चीजे समझ में आती है तो आप वह टॉपिक चुने जिसके बारे में आपको जानकारी हो|

ब्लॉग कैसे बनाते हैं ?
ब्लॉग के लिए  अब ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चुनना है जो आप को मुफ्त सेवाएं प्रदान करता है।


ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये ?

स्टेप 1- ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाएं |अब आप गूगल के खोजबार में टाइप करें करे blogger.com

स्टेप 2- अब ब्लॉग बनाएं पर क्लिक करें

अब आप ब्लॉगर की वेबसाइट पर आ जाते हैं.अब "अपना ब्लॉग बनाएं" पर क्लिक करें |

स्टेप 3- सिंग अप के ऑप्शन आने पर अपने किस जीमेल आईडी से सिंग अप कर लेना है। इस के लिए  पासवर्ड एंटर करें।

कृपया ध्यान से देखें कि क्या आप पहले से sing up he तो आप अगले पेज पर आ जाएंगे |

स्टेप 4-अपने ब्लॉग का नाम डाले

अब आप को अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो सोच रखा है |

now, अगले पेज पर क्लिक करे करे।

स्टेप 5-अपने ब्लॉग का यू आरएल एंटर करें |

यूआरएल को सर्च कर के लोग आप के ब्लॉग पर आएंगे।

यूआरएल को छोटा और अद्वितीय होना चाहिए।आप मेरी बात समझ गए | 

ब्लॉग का पता डालने के बाद नीचे this blog address is  available लिखा दिखेगा|

यदि sorry, This blog address is not availableलिखा आ रहा है तो आप को नाम बदलने की आवश्यकता है।

आप को जब तक This blog address is available   लिखा दिखेगा|  अब next  पर क्लिक करें|


स्टेप 6-अब अपने ब्लॉग के लेखक का नाम प्रेस करें, जो प्रदर्शन नाम होगा उपयोगकर्ता को यह नाम आपके ब्लॉग में हमेशा दिखेगा। अब आप  Finish पर क्लिक करें।

स्टेप 7-अब आप समझ सकते हैं की आप का ब्लॉग बन कर तेयार हो गया| आप के ब्लॉग का डैशबोर्ड खुल जाएगा और न्यू पोस्ट का ऑप्शन शो होगा ,उस पर क्लिक कर पोस्ट लिखें और प्रकाशित करें |

.

 उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा “आप जरुर निचे remark कर के बताइए”. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके.

                                                                                                                                       thanks.....








 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑन पेज एसईओ क्या है? ऑन पेज SEO कैसे करे 2022

 ऑन पेज एसईओ क्या है? ऑन पेज SEO कैसे करे 2022 जब भी हम कोई ब्लॉग बनाते हैं तो हमारा उद्देश्य होता है कि हम Google या अन्य सर्च इंजन के टॉप पेज में रैंक करें, जिसके लिए सबसे जरूरी चीज है On Page SEO। हमें अपने आर्टिकल का On Page SEO अच्छे तरीके से करना होता है तभी हमारा Blog कुछ समय बाद Google के First Page में Rank कर पाता है। On Page SEO हमारे हाथ में 99% होता है, इसलिए हम अपने ब्लॉग का On Page SEO जितना बेहतर तरीके से करते हैं, हमारे ब्लॉग को रैंक करने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि On Page SEO और On Page SEO Kaise Kare क्या है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी और लेख पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि On Page SEO क्या है। ऑन पेज SEO क्या है? अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के पहले पेज में रैंक दिलाने के लिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जो भी काम करते हैं उसे On Page SEO कहते हैं। सामग्री, मेटा टैग, कीवर्ड आदि कारक ऑन पेज एसईओ के अंतर्गत आते ...

Apne blog post ko google search me kaise laye ? google search index tricks for blog post

  आज हम जानेंगे कि A pne blog post ko google search me kaise laye ?   ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर हिंदी में रैंक कैसे करें? और Blog Post को Google के पहले पेज पर कैसे लाये। google search index  tricks for blog post देखिए, आज जितने भी ब्लॉगर और वेबसाइट के मालिक हैं, वे चाहते हैं कि उनके लेख गूगल के पहले पेज के टॉप 10 रिजल्ट में सबसे ऊपर आएं, ताकि उन्हें भी गूगल की तरफ से पूरा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिले। लेकिन इन सब में सबसे अच्छा है गूगल। यहां से ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग और ब्लॉग आर्टिकल्स को google के पहले पेज पर रैंक करना होगा। सभी इंटरनेट यूजर्स जब भी गूगल पर कोई कीवर्ड डालकर अपनी कोई भी क्वेरी सर्च करते हैं तो उनके सामने दिखाई जा रही पहली, दूसरी और तीसरी रैंक वाली वेबसाइट पर उसके बाद पहले पेज पर रैंक करने पर ज्यादा क्लिक करते हैं ,हो रहे ब्लॉग और वेबसाइट पर। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो दूसरे, तीसरे और चौथे google पेज पर विजिट करेंगे, वैसे भी google का algorithm कितना स्मार्ट है कि वह अपने यूजर के सर्च इंटेंट को समझता है और उनके अनुसार पहले पेज पर केवल टॉप क्वा...

What- is- a- blog- description- and- how- to- write? or ब्लॉग- विवरण -क्या- है- और -कैसे -लिखें? टिप्स

 ब्लॉग विवरण (Description ) क्या है और कैसे लिखें? अधिकांश नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग विवरण (Description ) पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन उसे यह नहीं पता होता है कि इसकी मदद से वह अपने ब्लॉग को पहचान सकता है. (Meta Description) Blog Description क्या है – SERP (Search Engine Results Page) में आपके होम पेज के लिंक और टाइटल के नीचे दिखने वाले 2-4 वाक्यों के टेक्स्ट को Blog या Blog Post Description (Meta Description या Metatag) कहते हैं। . अगर आपका पोस्ट SERP में पहले पेज पर रैंक करता है तो Google आपके पोस्ट के साथ पहले पेज पर 10 रिजल्ट दिखाता है। तो ज्यादातर लोग आपके रिजल्ट पर क्लिक क्यों करेंगे? तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का विवरण प्रभावी ढंग से लिखना होगा। ब्लॉग के लिए दो प्रकार के विवरण होते हैं। Blog Description – SERP का आपके होमपेज टाइटल और यूआरएल के नीचे एक छोटा सा सारांश होता है, जो ब्लॉग के बारे में बताता है, इसे ब्लॉग विवरण कहा जाता है। ब्लॉग पोस्ट का विवरण – SERP में आपके ब्लॉग पोस्ट के शीर्षक और URL के नीचे एक संक्षिप्त सारांश होता है, जो पोस्ट के बारे में बताता है,...